तुरंत देगा जानकारी
कंपनी द्वारा लॉन्च किये गये इस Truedialer एप की मदद से आप कॉलर की इंफार्मेशन पता कर सकते हैं. आप जैसे ही किसी नंबर पर कॉल करते हैं, तुरंत ही यह एप कॉलर की मैसिव डाटाबेस को सर्च करने लगेगा. इसके बाद उस नंबर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आप तक पहुंचा देगा. हालांकि इस Truedialer एप में आप वॉयस स्पैम नंबर्स का नोटिफिकेशन दे देगा, जैसे ही आप किसी स्पैमी नंबर पर कॉल करेंगे यह एप तुरंत ही इसकी जानकारी आपको देगा.



Truecaller के जैसा ही है
यह Truedialer कुछ हद तक  Truecaller एप की तरह ही है. Truecaller एप आपके कांटैक्ट्स नंबर्स की पूरी जानकारी को इकट्ठा करता है, ठीक उसी तरह Truedialer का भी वैसा ही फंक्शन है. हालांकि इन दोनों एप में सिर्फ एक बात का अंतर है. Truedialer एप तभी वर्क करेगा जब आप किसी नंबर पर कॉल कर रहे होंगे. जबकि दूसरे एप में ऐसा नहीं है. Truecaller एप उस समय वर्क करेगा जब किसी अजनबी नंबर पर आपके पास फोन आया हो, यह एप इसके बाद उस नंबर से जुड़ी सारी इंफार्मेशन आपको दे देगा. इस एप को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि, 'हमने अपने पहले एप Truecaller को देखकर इस नये एप को बनाया है. हालांकि इस नये एप की Truecaller जितनी पॉपुलैरिटी हो पायेगी की नहीं, इस पर थोड़ा संदेह बरकरार है.'

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk