वाशिंगटन (पीटीआई)। ऑफिसियल काम के लिए पर्सनल ईमेल आईडी के उपयोग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को इन दिनों काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा है कि मेल में वर्गीकृत जानकारी नहीं है और उसमें से किसी भी चीज को डिलीट नहीं किया गया है। बता दें कि पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी ने पद पर रहते हुए ऑफिसियल काम के लिए अपने पर्सनल ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की खूब निंदा की थी।

हिलेरी की तरह नहीं किया है कुछ भी डिलीट

वाशिंगटन पोस्ट ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति की सलाहकार और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने पिछले साल अपने एक पर्सनल ईमेल आईडी से व्हाइट हाउस के सहयोगियों, कैबिनेट सदस्यों और उनके सहायकों को ऑफिसियल काम के लिए सैकड़ों ईमेल भेजे थे। अखबार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इवांका का यह काम पब्लिक रिकॉर्ड नियमों का उल्लंघन करता है। ट्रंप ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा, 'इन ईमेल को पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की क्लासिफाइड मेल की तरह नहीं देखा सकता है। हिलेरी ने तो अपने पर्सनल ईमेल आईडी से भेजे गए 33000 मैसेजों को डिलीट कर दिया था लेकिन इवांका ने ऐसा कुछ नहीं किया है। उसने कुछ दिन तक अपने पर्सनल ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया था और सारा डेटा अभी तक उसमें मौजूद है, किसी चीज को छुपाया या डिलीट नहीं किया गया है। बता दें कि 36 वर्षीय इवांका एक बिजनेसवीमेन, फैशन डिजाइनर, लेखक और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं। इसके अलावा इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर दोनों राष्ट्रपति के सलाहकार हैं।

कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से अब तक 56 लोगों की मौत, 130 अभी भी लापता

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

International News inextlive from World News Desk