टीएसआई की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में अमेठी निवासी चालक व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

PRAYAGRAJ: गाड़ी का चालान करने से खफा चालक व उसके साथी ने टीएसआई उमाकांत त्रिपाठी को सिविल लाइंस में जमकर पीटा. ट्रैफिक दरोगा की वर्दी पर लगे बैज को भी नोंच दिया. इतने से जी नहीं भरा तो लोकल साथियों को बुला लिया और फिर जान से मारने की धमकी भी दे गये. घटना हनुमान मंदिर सिविल लाइंस के पास की है. टीएसआई की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.

हनुमान मंदिर के पास हुई घटना

चित्रकूट के न्योरा लौरी गांव निवासी उमाकांत त्रिपाठी पुत्र शत्रुजीत त्रिपाठी ट्रैफिक पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात हैं. वह ट्रैफिक पुलिस लाइंस में रहते हैं. शनिवार को सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास वे गाडि़यों की चेकिंग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक यहां उन्होंने एक लक्जरी कार को रोका और ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन होने पर उन्होंने उसका चालान कर दिया. आरोप है कि गाड़ी का चालान करते ही चालक जगदीश प्रसाद पुत्र सीताराम निवासी अर्जुनपुर पीपरपुर अमेठी व कार में बैठा उसका साथी तौसीक अहमद पुत्र स्व. मो. वजीर अंसारी पीपर अमेठी आक्रोशित हो गया. तैश में आकर दोनों ने डीएसआई से मारपीट शुरू कर दी. उनकी दबंगई देख जब वह भागने की कोशिश करने लगे तो दोनों ने दौड़ाकर वर्दी पर लगा बिल्ला भी तोड़ दिए.