बड़ा दांव खेला था सिप्रास ने
कहा जा रहा था कि जल्दी  चुनाव कराने की घोषणा करा कर एलेक्सिस सिप्रास ने एक बड़ा दांव खेला है, परंतु इस जीत ने उनके भरोसे को सही साबित किया है। 35.3 फीसद वोट सिरिजा पार्टी को 300 सदस्यीय वाली संसद में 144 सीटें मिली हैं। गत छह वर्षों में यह पांचवां चुनाव है। इसी वर्ष 25 जनवरी को हुए आम चुनाव में सिप्रास को जीत हासिल हुई थी, तब उनकी पार्टी को कुल 149 सीटें मिलीं थीं, जिससे ग्रीस के आधुनिक इतिहास में पहली बार वाम नेतृत्व वाली सरकार बनी थी।

आर्थिक सुधार के लिए उठाने होंगे कड़े कदम
दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद भी सिप्रास को भविष्य में आर्थिक सुधार के कड़े कदम उठाने होंगे क्योंकि ग्रीस गहरे वित्तीय संकट में डूबा हुआ है। ऐसे में सिप्रास को यूरोपीय संघ की ओर से दिए गए राहत पैकेज की शर्तों के मुताबिक सुधार की कठोर योजनाएं लानी होंगी। सिरिजा पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि उनका दल गठबंधन के साथ फिर से सरकार बनाएगा। पार्टी के एक अन्य सूत्र ने दावा किया कि सिप्रास तीन दिनों में सरकार का गठन कर लेंगे। हाल ही में ग्रीस ने दिवालिया होने की घोषणा की थी   

Alexis Tsipras win greece elections

प्रतिद्वंदी ने पहले ही मान ली हार
इससे पूर्व परिणामों की घोषणा से पहले ही प्रतिद्वंदी न्यू डेमोक्रेसी के नेता वेंगेलिस मेमारकिस ने कहा था कि ‘चुनाव परिणामों से लग रहा है कि सिरिजा और मिस्टर सिप्रास बढ़त में हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और सरकार बनाने की मांग करता हूं।’ चुनाव में तीसरे स्थान पर दक्षिणपंथी पार्टी गोल्डन डॉन रही है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk