-आईआरटीसीएसओ की ओर से इंडियन रेल के सैकड़ों टिकट चेकिंग स्टाफ ने नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

GORAKHPUR:

इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन (आईआरटीसीएसओ) की ओर से इंडियन रेल के सैकड़ों टिकट चेकिंग स्टाफ ने नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी क्क् सूत्रीयों मांगों को लेकर रेल मिनिस्टर से मिले और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में रेल के सभी क्म् जोन और म्ब् मंडल के लगभग ख्ख्00 से अधिक टिकट चेकिंग स्टाफ ने शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

सुविधाओं से हैं वंचित

आईआरटीसीएसओ के जोनल अध्यक्ष टीएन पांडेय ने बताया कि सबसे अहम काम होने के बावजूद टिकट चेकिंग स्टाफ को रेल सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शन के बाद वहां पहुंचे स्टेट मिनिस्टर भारत सरकार प्रदीप जैन ने कहा कि चेकिंग स्टाफ से जुड़ी हर समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चेकिंग स्टाफ की लड़ाई में पूरी तरह शामिल है। इस मौके पर महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, डॉ। मुकेश गौतम, डॉ। अरुण श्रीवास्तव, आरपी शर्मा, रामआश्रय यादव, एसएम पांडेय, यशवंत सिंह, चंचल आदि मौजूद रहे।