- नलकूपों के लिए दी गई मुफ्त बिजली बेकार

AKATHWA GHAT: फसलों की सिंचाई के लिए सरकार ने मुफ्त बिजली की घोषणा कर रखी है लेकिन पीपीगंज क्षेत्र में किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल ऑपरे‌र्ट्स की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी के कारण ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। अब गेहूं की कटनी के बाद सूख गए खेतों को सिंचाई की जरूरत है लेकिन ट्यूबवेल बनवाने पर किसी का ध्यान नहीं है।

तालाब, पोखरे भी सूखे

पीपीगंज क्षेत्र के साहबगंज के भलुअहवा पोखरे के पास लगा 177 नंबर ट्यूबवेल कई महीनों से खराब पड़ा है। आस-पास के तालाब और पोखरों का पानी पहले ही सूख गया है। ऐसे में किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। गुलाब यादव, मुन्नर पाल, रामेश्वर, बलराम नागवंशी, रामरूप पाल, परमेश्वर पाल आदि स्थानीय किसानों ने बताया कि टूयूबवेल ऑपरेटर कई महीनों से नहीं आया है। इसका रख रखाव न होने के चलते मोटर व ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाते हैं।

किसानों की सूचना पर मिस्त्री भेजकर ट्यूबवेल का मोटर खुलवाकर वर्कशॉप लाया गया है। रिपेयरिंग करवा कर दो दिन में इसे चालू करा दिया जाएगा।

- मकसूद अहमद, जेई