अंकारा (एपी)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी पत्रकार जमाल खाशोग्गी को मारने का आदेश सऊदी सरकार के उच्चतम स्तर से आया था। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले से पर्दा हटाने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की है। वाशिंगटन पोस्ट की एक में लेख में, एर्दोगन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सऊदी के राजा सलमान ने 2 अक्टूबर को सऊदी दूतावास में हुए खाशोग्गी की हत्या का आदेश दिया होगा। उन्होंने कहा कि तुर्की और सऊदी अरब के बीच करीबी संबंधों का यह मतलब नहीं है कि तुर्की पत्रकार की हत्या के बाद अपनी आंखे बंद कर ले।

ऊपर से आया आदेश
एर्दोगन ने कहा, 'हम जानते हैं कि खाशोग्गी को मारने का आदेश सऊदी सरकार के उच्चतम स्तर से आया था।' एर्दोगन ने लिखा, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य होने के नाते, हमें खाशोग्गी की हत्या कराने वाले को सामने लाना चाहिए और उन सऊदी अधिकारी को खोजना चाहिए, जो अभी भी हत्या को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं।' इस्तांबुल के मुख्य अभियोजक ने बुधवार को बताया कि खाशोग्गी को वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के तुरंत बाद मार दिया गया था और उन्हें छुपाने के लिए उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए।

जानकारी के बिना नहीं हो सकती हत्या
बता दें कि तुर्की उन 18 संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है, जिन्हें इस हत्या को लेकर सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया था। हालांकि अपनी लेख में एर्दोगन ने राजकुमार का जिक्र नहीं किया। लेकिन तुर्की और अन्य जगहों पर कुछ लोग मानते हैं कि अपराध देश के पॉवरफुल उत्तराधिकारी की जानकारी के बिना नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि 59 वर्षीय अनुभवी पत्रकार, जमाल खाशोग्गी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद गायब हो गए थे। वे वहां अपने तलाक के दस्तावेजो को लेने के लिए गए थे।सऊदी सरकार ने शुरू में कहा था कि वह पीछे के दरवाजे से वाणिज्य दूतावास से निकले थे लेकिन वैश्विक आक्रोश के बाद सऊदी अरब ने स्वीकार किया कि उनके एजेंटों ने खशोग्गी को मार दिया। उन्होंने कहा कि सऊदी एजेंट पत्रकार को अपने देश वापस लौटने का अनुरोध कर रहे थे लेकिन इसी बीच दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया और झगड़े के दौरान जमाल की मौत हो गई।

लापता पत्रकार के बारे में अमेरिका को जवाब दे सऊदी अरब : ट्रंप

लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी के मामले में सऊदी अरब के राजा ने तुर्किश राष्ट्रपति से की बात

International News inextlive from World News Desk