अंकारा (एएफपी)। तुर्की के राष्ट्रपति तय्यिप एर्दोगन ने सोमवार को अमेरिकी सेना की वापसी से पहले ही अपने और सैनिकों को सीरिया के बॉर्डर पर भेज दिया है। अमेरिकी सरकार फिलहाल सीरिया से अपनी सेना को हटाने के लिए बातचीत ही कर रही है।  बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते बुधवार को खतरनाक आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करने का एलान करते हुए सीरिया में तैनात अपने 2,000 सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद उनके मंत्री ही उनका विरोध करने लगे, सांसदों का कहना था कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद सीरिया के अंदर तुर्की को कुर्द बलों के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने में काफी फायदा होगा।

जल्द ही शुरू करेगा हमला
तुर्की ने कहा है कि सीरियाई कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (YPG) मिलिशिया और इस्लामिक स्टेट (IS) समूह को जल्द ही हमारी सेना सीरिया में निशाना बनाना शुरू कर देगी। एर्दोगन के प्रवक्ता इब्राहिम कलिन ने सोमवार को मीडिया से कहा कि अमेरिकी सेना इस सप्ताह के अंत तक सीरिया से वापस चली जाएगी तब तक हम उनके वापसी में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। इसके साथ कलिन ने यह भी कहा कि तुर्की विदेश मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल 8 जनवरी को अमेरिकी सेना की वापसी पर बात करने के लिए वाशिंगटन जाएगा। बता दें कि तुर्की वाईपीजी को एक आतंकी संगठन मानता है, जो पीकेके का हिस्सा है। पीकेके तुर्की में कुर्द स्वायत्तता की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहा है।

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन बोले, अमेरिका की वापसी के बाद हमारी सेना करेगी सीरिया में आइएस से मुकाबला

International News inextlive from World News Desk