भले ही अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकों पर अपनी इनायत बना रखी हो लेकिन तुर्की में अभी उन्हेंल स्वीकृती नहीं मिली है। यही वजह है कि तुर्की में पुलिस ने ताकसिम चौक पर समलैंगिकों के वार्षिक जुलूस के लिए इकट्ठे हुए हजारों लोगों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागीं। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के समलैंगिक विवाह के पक्ष में फैसले के बाद इस बार के जुलूस का खासा महत्व था।

Gay march Turkey

समाचार एजेंसियों के अनुसार, करीब 5,000 पुलिसकर्मियों और पानी की टंकियों को चौक पर जुलूस के पहले से लगा दिया गया था, जिसका मकसद चौक पर लोगों की भीड़ जुटने से रोकना था। चौक पर लोगों के इकट्ठा होते ही पुलिस ने पानी की बौछारें की और रबर की गोलियां तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। पर्यटक, बच्चे और एलजीबीटी समूह के लोग खुद को बचाने के लिए नजदीकी दुकानों की तरफ भागे। समलैंगिकों के अधिकार समर्थक एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला तुर्की में भी एक उदाहरण स्थापित करेगा। हम यहां इसलिए इकट्ठा हुए थे ताकि हमारी आवाज भी सुनी जाए।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk