यह तो ट्रेलर है
इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट एक्स डिप्यूटी चीफ मिनिस्टर सुधीर महतो ने कहा कि टुसू पर्व के कारण सिटी के होटलों में ताले लगे हैैं। होटल मालिक अगर कर्मचारी को रोकना भी चाहता है तो नौकरी की परवाह किये बगैर वह टुसू मनाने निकल पड़ता है। महतो ने ढोल की थाप मांस पीठा होबे मोकरे गीत भी गाया और कहा कि यह प्रोग्राम तो ट्रेलर है। असल फिल्म तो मकर के सात दिनों के बाद रीगल मैदान में लगने वाले टुसू मेले में दिखेगा।

तीन दिनों के अवकाश की मांग
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि जब अर्जुन मुंडा चीफ मिनिस्टर थे तभी उन्होंने स्टेट में तीन दिनों की छुïट्टी की डिमांड की थी, लेकिन गवर्नमेंट ने कोई सुनवाई नहीं की। इस बार फिर से वे सदन में अपनी डिमांड को बुलंद करते हुए तीन दिनों के गवर्नमेंट हॉलीडे रखेंगे। प्रोग्राम में आभा महतो और मोहन कर्मकार भी प्रेजेंट थे।

चौड़ल व टुसू  का रहा अट्रैक्शन
टुसू मेले मेें चौड़ल व टुसू मूर्ति लेकर सीनी, बालीगुमा, भोलाडीह, बंतानगर, ओडि़सा, कदमा, जादूगोड़ा, आसनबनी, कुचाई व सीनी  से लोग पहुंचे थे। टुसू प्रतिमा के लिए ओडि़सा के मनोज कुमार महतो को फस्र्ट प्राइज 21 हजार, लोहाबासा के महावीर सिंह को सेकेंड प्राइज 15 हजार, आसनबनी के सुखदेव कुमार को छर्ड प्राइज 10 हजार व 65 फीट लंबे चौड़ल के लिए चिरुडीह के अशोक महतो को फोर्थ प्राइज पांच हजार रुपये दिया गया।

ये रहे मौजूद
मेला में बेली बोधनवाला, रमेश हांसदा, रवि नायडू, शैलेन्द्र महतो, नरोत्तम दास, पीके राय, बासु कर्मकार, मनोज पांडेय, राजकुमार महतो महावीर, राजकुमार कर्मकार, गोपाल महतो व अन्य प्रेजेंट थे। मकर संक्राति के दौरान ट्यूजडे को दोमुहानी में मॉर्निंग से लेकर लेट इवनिंग तक भीड़ लगी रही। इस दौरान सभी जाति समुदाय के लोग यहां पहुंचे थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in