Lucknow: कई बार एक इमेज में बंधकर एक्टर्स को काम की कमी हो जाती है, या फिर एक्टर खुद बोर होने लगता है, या फिर दर्शक भी नकार देते हैं, लेकिन पिछले कुछ साल के भगवान शिव, भगवान विष्णु, कभी चन्द्रकांता के कुंवर विरेन्द्र सिंह टीवी जगत के कई बड़े और हिट कास्ट्यूम ड्रामा में काम करने वाले संतोष शुक्ला पर यह बातें बिल्कुल लागू नहीं होतीं.
करीब आठ साल पहले लखनऊ से मुम्बई का रुख करने वाले संतोष ने अपने पहले ब्रेक के बाद मुड़कर नहीं देखा और वो खुद इस बात को मानते हैं कि वो आज अपने काम से टीवी इंडस्ट्री में झण्डा फहरा रहे हैं। संतोष शुक्रवार को अपने शहर लौटे तो आईनेक्स्ट के साथ कुछ खास पल शेयर किये।
आज भी भगवान में आस्था है
संतोष ने बताया कि चन्द्रकांता में उन्हें जो किदार मिला वो उस पावरफुल किरदार को निभा कर काफी खुश हैं, लेकिन अब मैं इस शो से कुछ ब्रेक ले रहा हूं। यही वजह है कि मैं घर आया हूं और कुछ आराम के बाद वापस कलर्स के लिए मुझे एक और पीरियड ड्रामा का ऑफर है जिसकी शूटिंग जाकर शुरू करनी है.
अभी जितना मुझे मालूम है कि यह औरंगजेब पर बेस्ड है और मैं इसमें भी लीड किरदार ही निभा रहा हूं। मैं पिछले कई साल से इस इंडस्ट्री में सरवाइव कर रहा हूं, अच्छे लीड रोल कर रहा हूं मुझे नहीं लगता कि टाइपकास्ट होने के बावजूद मुझे कोई नुकसान हुआ। जल्द ही एक साऊथ की फिल्म जिसमें मैं माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करूंगा वो भी शुरू होने वाली है।
यू हैव टू बिकम आर्टीफिशल
बिग बॉस सीजन फाइव के लिए मुझे आफर था, लेकिन मैं चन्द्रकांता की वजह से नहीं जा पाया। मैं जाता तो सबकी वाट लगा कर आता क्योंकि मुझे पता है जो चीज चाहिए वो मुझमें है। रियल लाइफ जी कर तो कोई इस घर में नहीं रह सकता। यू हैव टू बिकम आर्टीफिशल। कोई भी रियलिटी शो ऐसा नहीं है कि स्क्रिप्टेड न हो।
सच का सामना के लिए भी मुझे आफर था, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई कंट्रोवर्सी हो। मैं कुछ बोल दूं या ऐसा कुछ सामने आ जाए जो मेरे घर वालों को खानदान वालों को डिस्टर्ब कर जाए तो मैंने साफ मना कर दिया। हां राज पिछले जन्म का के लिए मुझे बुलावा आया है और मैं उसमे जा रहा हूं। मुझे जो ऊंचाई से डर लगता है मैं जानना चाहता हूं कि आखिर इसके पीछे कोई राज तो नहीं।

Reported By: Zeba Hasan