मनपसंद बंद

थोड़े समय में ही लोगों के दिलों में उतरने वाला टीवी शो महादेव अचानक सिटी में दर्शकों से दूर हो गया। केबल टीवी पर लाइफ ओके चैनल बंद कर दिया गया। जिससे लोग अपने इस मनपसंद शो को देख नहीं पा रहे।

ये क्या हुआ

15 दिन पहले सेट टॉप बॉक्स लगाने की चेतावनी देने के लिए केबल नेटवर्क ने लाइफ ओके चैनल बंद कर दिया। चैनल अचानक बंद हो जाने से लोग परेशान हो गए। जो इस शो के प्रशसंक है, उन्होंने जल्द ही सेट टॉप बॉक्स लगवा लिया है। एक दर्शक ने बताया कि अब इसे दिखाया जाने लगा है।

और भी हैं चैनल

लाइफ ओके ही नहीं, सब टीवी, कलर्स चैनल, स्टार स्पोटर्स चैनल भी बंद कर दिए गए हैं। इन चैनलों के बंद होने से लोग सकते में आ गए। भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी लोग मैच देखने को तरस गए थे। कई बार ऐसा भी हुआ कि डीडी नेशनल भी बंद कर दिया गया। जिससे लोग मैच देखने से वंचित रह गए थे।

इस समय जो नहीं आ रहे उसमें लाइफ ओके, जी सिनेमा, सब टीवी, स्टार स्पोट्र्स, सीनीबीसी आवाज, जी बिजनेस, एनडी टीवी प्रॉफिट हैैं। खेल ये भी है कि इन्हें लगातार बंद नहीं किया जा रहा। बीच-बीच में इसे चला भी दिया जा रहा है जिससे कोई शक ना कर सके।

और भी हो सकते हैं बंद

आने वाले समय में हो सकता है कि कुछ और चैनल भी बंद हो जाएं। ऐसा होना लाजमी भी है। अगर ऐसा होता है तो जल्द ही सेट टॉप बॉक्स लगवाने में तेजी आएगी।

पहले मेट्रो सिटी में था अनिवार्य

पहले दिल्ली समेत चार बड़े शहरों में जब 31 दिसंबर 2012 तक सेट टॉप बॉक्स लगाना जरूरी था। इसके लिए लगातार विज्ञापन भी प्रसारित किए जा रहे थे। तब चेतावनी देते वक्त चैनल बंद नहीं किए गए थे। जिन लोगों ने इसपर ध्यान नहीं दिया उनके एक दम से केबल बंद हो गया था। बाद में सेट टॉप बॉक्स के लिए आपाधापी जैसा माहौल हो गया था।