टीवी को नहीं मिलेगा फ्री बैगेज का दर्जा

अधिसूचना के मुताबिक इस तरह के टेलीविजन को अब ‘फ्री बैगेज’ का दर्जा नहीं मिलेगा. अभी तक ऐसे यात्रियों को निजी इस्तेमाल के लिए फ्लैट स्क्रीन वाले टीवी को बिना आयात शुल्क चुकाए लाने की सुविधा थी. लेकिन अब यात्रियों को इस पर 36 फीसद आयात शुल्क का भुगतान करना होगा. सरकार चालू खाते के घाटे को बढऩे से रोकने के लिए पहले ही सोने, चांदी और प्लेटिनम पर सीमा शुल्क की दर को बढ़ाकर दस फीसद कर चुकी है.

गैरजरूरी आयात होगा कंट्रोल

वित्त मंत्री भी पहले कह चुके हैं कि गैरजरूरी चीजों के आयात को नियंत्रित किया जाएगा. सोमवार का कदम सरकार की उसी रणनीति का हिस्सा है. रिजर्व बैंक भी बीते सप्ताह कई कदम उठा चुका है. इनमें भारतीय कंपनियों के विदेश में निवेश को सीमित करने से लेकर देश से बाहर संपत्ति खरीदने पर रोक लगाना शामिल था. वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष 2013-14 में चालू खाते के घाटे को 70 अरब डॉलर के स्तर तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है.

Business News inextlive from Business News Desk