छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को कंपनी की एपेक्स एथिक्स कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि कौशिक चटर्जी (ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, फाइनेंस एंड कारपोरेट), आनंद सेन (प्रेसीडेंट टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस), सुरेश कुमार (वीपी शेयर्ड सर्विसेज) व डीबी सुंदररामम (प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर) को सदस्य व कंपनी की एथिक्स काउंसलर तृप्ति राय को कन्वेनर बनाया गया है। टाटा स्टील मैनेजमेंट ने एपेक्स एथिक्स कमेटी के गठन को मंजूरी दे दी है। इसी क्रम में एथिक्स कमेटी का गठन भी किया गया, जिसके चेयरपर्सन सुरेश कुमार (वीपी शेयर्ड सर्विसेज) बनाए गए हैं, जबकि सदस्य के रूप में आर। रंगनाथ (वीपी, फिनांस इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया), राजीव सिंघल (वीपी रॉ-मैटेरियल्स), सुधांशु पाठक (वीपी प्रेसिडेंट, स्टील मैन्यूफैक्च¨रग), अवनीश गुप्ता (वीपी शेयर्ड सर्विसेज), डीवी सुंदर रामम (पि्रंसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर) व अंजन दासगुप्ता (चीफ, विजिलेंस) शामिल किए गए हैं, जबकि तृप्ति राय (एथिक्स काउंसलर) को कमेटी का कन्वेनर बनाया गया है। यह कमेटी तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करेगी।

रिटायर होंगे सुरेश कुमार

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (शेयर्ड सर्विसेज) सुरेश कुमार 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। लिहाजा एक सितंबर से एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन आर। रंगनाथ (वाइस प्रेसिडेंट, फिनांस इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया) बन जाएंगे। रंगनाथ एपेक्स एथिक्स कमेटी में भी सुरेश कुमार का स्थान ले लेंगे।