टीवीएस स्टार से मिली सफलता

टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में एक नई बाइक टीवीएस स्टार सिटी प्लस लांच की है. इस बाइक को मार्केट में जबरदस्त सपोर्ट मिला है. इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर कैटगरी में ज्यूपिटर लांच की है. गौरतलब है कि कंपनी अपना नया स्कूटर जेस्ट जून में लांच करने वाली थी लेकिन अब इस स्कूटर के अगस्त में लांच होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि टीवीएस ने इस साल के फर्स्ट क्वार्टर सेल्स में बजाज ऑटो पछाड़ दिया है. इसके साथ ही यह देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

नया साल रहेगा खास

टीवीएस ने हाल ही में ऐलान किया है कि कंपनी वर्ष 2014 और 2015 के बीच तकरीबन 250 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी. कंपनी बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर एक 500 सीसी की स्पोर्टस मोटर साइकिल भी बना रही है. टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन और एमडी वेनु श्रीनिवासन ने कहा कि "हम इस समय चौथी पोजिशन पर हैं और आने वाले तीन सालों तक हर तीसरे और चौथे महीनें में एक नई बाइक लांच करके देश की टॉप थ्री कंपनियों में जगह बनाना हमारा लक्ष्य है. इससे हमारी स्थिति मजबूत होगी.

टीवीएस विक्टर होगी रीलांच

लेटेस्ट मॉडल टीवीएस स्टार प्लस को मिली सफलता के बाद कंपनी ने अपने पुराने मॉडल टीवीएस विक्टर को रिलांच करने का मन बनाया है. इसके अलावा कंपनी एक और 125 सीसी मोटर साइकिल लांच कर सकती है.

विदेशों में देगी दस्तक

भारत में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने के साथ टीवीएस इस फाइनेंशियल ईयर में लाओस, कंबोडिया, मलेशिया और टर्की में भी अपने व्हीकल्स को लांच करने जा रही है. इससे कंपनी के ऑवर ऑल रेवेन्यू में एक बड़ा जंप आने की संभावना है.

Business News inextlive from Business News Desk