-बरदह और तौफीर गांव के कुएं में छिपाकर रखे गए थे हथियार

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रूहृद्दश्वक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: मध्य प्रदेश के जबलपुर की हथियार फैक्ट्री से रायफलों की तस्करी के मामले में मुंगेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुंगेर के बरदह और तौफीर में कुएं से शुक्रवार को 12 एके-47 रायफल बरामद किए गए। एके-47 रायफल के पार्टपुर्जे, लोहे का बट, तीन पीसर, 11 रिक्वाइल स्प्रिंग, दो पीसर क्ली¨नग राड, 10 रिटे¨नग स्प्रिंग स्टापर, 17 पिस्टल ग्रीप, 25 गैस सि¨लडर कवर आदि भी ज?त किए गए।

निशानदेही पर छापेमारी

एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह ने बताया कि झारखंड के हजारीबाग के मिर्जापुर बरदह से गिरफ्तार किए गए तनवीर आलम की निशानदेही पर मुंगेर में छापेमारी की गई। एसपी बाबू राम ने कहा कि एके-47 की बरामदगी को लेकर बरदह में लगातार छापेमारी की जा रही थी। इससे पहले छह सितंबर को शमशेर और रिजवाना खातून को गिरफ्तार किया गया था। रिजवाना के घर से तीन एके-47 बरामद किया गया था। 14 सितंबर को पुलिस ने आमना खातून के घर में जमीन के नीचे से दो एके-47 रायफल बरामद किया था। लगातार छापेमारी होने के कारण इरफान ने तनवीर आलम और रिजवान उर्फ भुट्टो के माध्यम से बरदह गांव के बाहर खेत में बने कुएं में 12 एके- 47 रायफल छिपा दिया। उस समय गंगा उफान पर थी। गांव के चारो और बाढ़ का पानी फैला था। इरफान, तनवीर और भुट्टो नौका के सहारे कुएं तक पहुंचे और बांस के सहारे कुआं को चिह्नित कर दो बोरे में भरकर एके-47 रायफल गिरा दिया। यह सूचना पुलिस तक पहुंच गई। गंगा के पानी फैले होने के कारण कुआं का पता नहीं चल पा रहा था। तनवीर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से हथियारों से भरे दोनों बोरों को बाहर निकलवाया।