धुएं से हुई मौत

सउदी अरब में हुए इस हादसे के बारे में अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है। इस अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह हादसा जुबैल यूनाइटेड पेट्रोकेमिलकल में कल शनिवार सुबह हुआ। करीब 11 बज कर 40 मिनट पर लगी इस आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। इस समय यहां पर बड़ी संख्या में वर्कर मौजूद थे। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी होते ही लोग फैक्ट्री से बाहर की ओर भागे। हालांकि इस दौरान निकले धुएं से वहां पर काम कर रहे 12 कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए है। जिनमें सभी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुछ ज्यादा गंभीर

इन घायलों में कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है। वहीं केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। इसके अलावा जांच एजेंसिया भी मौके पर पहुंच गई। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में किन कारणों से आग लगी इस बात का पता लगाया जा रहा है। वहीं आग में मरने वालों में संयंत्र में रखरखाब का काम कर रहे ठेकेदार शामिल हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk