ऐसी है जानकारी

गौरतलब है कि बीते साल आईबीपीएस ने राष्ट्रीयकृत बैंकों ने करीब 46 हजार क्लर्कों की बहाली की थी। पिछली बार की ही तरह इस बार भी कई शाखाएं खुली हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिला बैंक भी शामिल हैं। इनकी परीक्षाओं को लेकर बताया गया है कि इसकी परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। अब अगला सवाल ये उठता है कि परीक्षा में खास क्या होगा।

दो चरणों में संपन्न होगी परीक्षा

इसकी परीक्षा को लेकर बताया गया है कि ये दो चरणों में संपन्न होगी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की कराई जाएगी। इसमें रीजनिंग, इंग्लिश और न्यूमेरिकल सवाल पूछे जाएंगे। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा 200 अंकों की मुख्य परीक्षा भी कराई जाएगी। इस मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर और क्वांटिटिव एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों को लेकर ये है जानकारी

इससे ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि इसकी प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 12 और 13 दिसंबर को आयोजित की सकती है। इसके अलावा मुख्य परीक्षा अगले साल 2 और 3 जनवरी को कराई जा सकती है। परीक्षा केंद्रों को लेकर बता दें कि बिहार में पटना समेत कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताते चलें कि 2013-14 के सत्र में करीब 39 हजार 600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता पाई थी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk