-हादसे में बाइक सवार की मौके पर हो गई मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल

KANPUR : घाटमपुर में रविवार को तेज रफ्तार डग्गामार बस बाइक में टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार हलवाई की मौत हो गई, जबकि बस सवार 20 यात्री गंभीर रूप से चुटहिल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकाला।

शहर के बारादेवी चौराहे से जहानाबाद के लिए डग्गामार बस चलती है। रविवार सुबह बस यात्रियों को लेकर जहानाबाद के लिए निकली थी। बस करीब 9 बजे बिरहर रिंद नदी पुल के पास गड़रियनपुर मोड़ पर पहुंची थी कि सामने से एक बाइक सवार आ गया। ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाया। बस बाइक से टकराने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार राजू वर्मा (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

चीख पुकार मच गई

बस के पलटने से चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर ग्रामीण भागकर वहां पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएसची भेजा। इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में राजू वर्मा नाम के हलवाई की मौत हुई है, 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

ये गंभीर रूप से घायल

- ओम प्रकाश पांडेय 55, पपरेंदा जहानाबाद

- होरीलाल 35, कोरथा घाटमपुर

- नीरज कुमार 22, धनवाखेड़ा, बिंदकी

- शिवशंकर 50 और उनका बेटा वीर सिंह, असेनिया घाटमपुर

- हरीलाल वाल्मीकि 55, पत्नी मायादेवी और बेटा निर्मल, घाटमपुर