- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी, युवती के चाचा ने थाने में दी तहरीर

Sardhana : नगर एसबीआई के एटीएम कक्ष में नटवरलाल ने युवती से पासवर्ड पूछा और खाते से ख्0 हजार रुपये उड़ा दिए। इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। युवती के चाचा ने बैंक और थाने में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुल्हेड़ा निवासी हरीश कुमार पुत्र वीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को उसकी भतीजी मोनिका अपने पिता अशोक कुमार का डेबिट कार्ड लेकर सरधना में गुजरान गेट स्थित एसबीआई शाखा के एटीएम से पैसे निकालने आई थी। एटीएम मशीन ठीक से चल नहीं रही थी। इस पर पास में खड़े व्यक्ति ने मोनिका से पैसे निकालने में मदद की पेशकश की और उससे पासवर्ड पूछ लिया। कार्ड स्वैप करने के बाद उसने एटीएम ठीक से काम न करने की बात कही। जिस पर युवती कक्ष से बाहर निकल आई। इसी दौरान नटवरलाल ने खाते से ख्0 हजार की नगदी निकाल ली। कुछ देर बाद मोनिका फिर से एटीएम कक्ष में गई और 7 हजार रुपये निकाले। दोनों निकासी का मैसेज मोनिका के पिता के मोबाइल पर पहुंचा। उन्होंने मोनिका को फोन कर खाते से ख्7 हजार निकालने के बारे में पूछा, मगर मोनिका ने सिर्फ 7 हजार ही निकालने की बात कही। इस पर उसे अहसास हुआ कि मद्द के नाम पर नटवरलाल ने उसके पिता के खाते से ख्0 हजार की नगदी उड़ा दी। हालांकि इस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीडि़त पक्ष ने मामले की शिकायत बैंक में और थाने में करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।