दरसल हरियाणा के रोहतक में कॉलेज जाने वाली दो बहनों आरती और पूजा ने बस में छेड़खानी करने वाले मनचलों की जमकर ठुकाई कर दी थी और इस दौरान बस में ट्रैवल कर रहे बाकी पैसेंजर्स ने लड़कियों की कोई हेल्प नहीं की थी. बाद में इसी मारपीट के वीडियो के बेस पर पुलिस ने तीनों लड़कों को अरेस्ट कर लिया और बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया.

अब इस रोहतक सिस्टर्स के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. उसी बस में ट्रैवल कर रही पूजा और आरती के गांव की पांच लेडीज ने क्लेम किया है कि लड़के इनोसेंट हैं और लड़कियों ने सीट पर बैठने के लिए उनसे झगड़ा किया और उन्हें मारा पीटा. एक ओल्ड लेडी ने तो अपना टिकट दिखा कर प्रूव भी किया कि वो उस बस में ट्रैवल कर रही थी. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को रोक भी दिया था और लड़कियों को बस से फेंका नहीं गया बल्कि वो उतर गयीं थीं. इन लेडीज का कहना है कि वे लड़के एक बीमार लेडी को उस सीट पर बैठाने की रिक्वेस्ट  कर रहे थे जिस पर ये दोनों लड़कियां बैठी थीं, और जगह ना छोड़ने को लेकर उन्होंने लड़कों से झगड़ा और मारपीट की.  

 

इसबीच करीब डेढ़ महीने पुराना एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये लड़कियां रोहतक बस स्टैंड के सामने बने सिटी पार्क में कुछ लड़कों को मार रही हैं. कहा जा रहा है कि लड़कियां झगड़ा करने की आदी हैं. हालाकि इस बारे में पूजा का कहना है कि अगर लड़के उनसे बत्तमीजी करेगे तो पिटेंगे ही. फिल्हा़ल तीनों एक्यूज किए गए लड़कों को मंडे को ही बेल पर छोड़ दिया गया था. लेकिन मामले में कन्फ्यूजन तो क्रिएट हो ही गया है की असली कल्पिट कौन है.

इस बीच हरियाणा स्टेट गवरमेंट ने लड़कियों को 31-31 हजार के कैश ईनाम और 26 जनवरी को ब्रेवरी के लिए ऑनर करने का अनाउंसमेंट कर चुकी है. वैसे ये ईनाम की रकम और ऑनर भी कहानी में ट्विस्ट की वजह हो सकते हैं क्योंकि दोनों लड़कियों पर इल्जाम उनके गांव की औरतों ने ही लगाये हैं जिसमें से एक ने तो कहा है कि उसके बच्चे से भी लड़कियों का झगड़ा हो चुका है. अब ये तो वक्त ही बतायेगा कि लड़कियां सही हैं या ये इल्जाम.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk