कोस्ट्लो ने ट्विटर को कहा अलविदा

ट्विटर सीईओ डिक कोस्ट्लो ने फेमस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को अलविदा कह दिया है। कोस्ट्लो ने ट्विटर के साथ सीईओ के रूप में छह सालों का लंबा समय बिताया है। लेकिन ट्विटर की घटती रैंकिंग और मुनाफे के कारण कंपनी फाउंडर्स निवेशकों के दवाब में हैं। ऐसे में कंपनी सीईओ को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। हालांकि इसी बीच ट्विटर के शेयर का मूल्य 7.7 परसेंट की ग्रोथ के साथ 38.60 डॉलर पर पहुंच गया है। इसके बावजूद कोस्ट्लो को अपने पद से हटना पड़ रहा।

कंपनी को कहा शुक्रिया

छह सालों तक ट्विटर को अपने निर्देशन में चलाने वाले डिक कोस्ट्लो ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कंपनी और अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। कोस्ट्लो की जगह कंपनी के को-फाउंडर जैक डोरसे ने अंतरिम सीईओ की जगह ली है। बीते दिनों से ट्विटर में लगातार कई परिवर्तन लाए जा रहे हैं ताकि इस नेटवर्क को अधिक से अधिक मुनाफादायी बनाया जा सके।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk