-ट्विटर पर 20 सितंबर तक बरेली जोन के 139 ट्वीट में 129 में हुआ एक्शन

BAREILLY: ट्विटर पर एक अलग ही पुलिसिंग नजर आ रही है। ट्विटर पर कंप्लेन होते ही एक्शन होता है। 20 सितंबर तक ट्विटर पर बरेली जोन की 139 कंप्लेन आई, जिसमें 129 में एक्शन हो गया। जिनमें 4 कंप्लेन ओपन हैं और 9 प्रोसेस में हैं। इन पर भी जल्द एक्शन हो जाएगा। सिर्फ बरेली डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो 25 कंप्लेन आई जिनमें सभी में एक्शन हो गया। 20 सितंबर को डीजीपी ने भी पूरे प्रदेश में ट्विटर पर आई कंप्लेन और एक्शन का डाटा ट्वीट किया था।

टिकेट जेनरेट होते ही एक्शन

ट्विटर सेवा के तहत पब्लिक सीधे यूपी पुलिस से शिकायत कर रही है। अच्छा रेस्पांस मिलने पर शिकायतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। लोग डीजीपी के अलावा आईजी जोन, डीआईजी रेंज व डिस्ट्रिक्ट के ट्विटर अकाउंट पर भी कंप्लेन कर रहे हैं। कंप्लेन करते ही टिकेट जारी होता है और फिर उसे संबंधित डिस्ट्रिक्ट को एक्शन के लिए भेज दिया जाता है। बरेली जोन में शाहजहांपुर में 4 और मुरादाबाद में 1 कंप्लेन प्रोसेस में है और सिर्फ शाहजहांपुर में 1 अवेटिंग में है।

जोन में ट्विटर पर एक्शन की लिस्ट

डिस्ट्रिक्ट टिकेट्स क्लोज्ड ओपन

बरेली 25 15 0

बदायूं 15 15 0

पीलीभीत 6 6 0

शाहजहांपुर 14 9 0

बिजनौर 34 30 4

अमरोहा 6 6 0

मुरादाबाद 17 16 0

रामपुर 7 7 0

संभल 15 15 0

पूरे प्रदेश में ट्विटर पर एक्शन

1710-ट्वीट , 1280-एक्शन, 340- इनप्रोसेस