पांच साल पहले शुरू हुई इस साइट के दुनिया भर में 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.

कंपनी के ब्लॉग के मुताबिक हिन्दी के बाद मलय और सिंपल और ट्रेडीशनल चाइनीज में भी सर्विसेज शुरू की जाएंगी. टिवटर 17 लैंग्वेजेज को सपोर्ट करेगा.

टिवटर और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के इंडिया में बडी संख्या में यूजर्स हैं. फेसबुक पहले ही हिन्दी और पांच अन्य इंडियन लैंग्वेजेज में अपनी सर्विसेज दे रहा है. इनमें तमिल, मलयालम, पंजाबी, तेलुगू और बांग्ला शामिल हैं.

एक अनुमान के मुताबिक टिवटर के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या लगभग 200 मिलियन है.