अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं और आप ट्विटर के आदी हैं तो डेथ के बाद भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर आपकी तरफ से ट्वीट कर आपकी आत्मा को शांति पहुंचाती रहेगी. सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है.

नया एप्लिकेशन ‘लाइव्स ऑन’ यही काम करेगा, जो मार्च से मार्केट में अवेलेबल होगा. एक बार इस पर रजिस्टर करने के बाद यह एप आपका ऑनलाइन बिहेवियर समझने लगता है और आपके लाइफस्टाइल और पसंद के अकार्डिंग ट्वीट करने लगता है. ये एप्लिकेशन डिजिटली पुरानी लेगेसी को फॉलो करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ये क्लीयर नहीं किया गया है कि आखिर किसी के मरने के बाद उसके नाम पर कंप्यूटर से बनने वाले ट्वीट्स में कौन इंट्रेस्ट लेगा. हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर रजिस्टर होने के लिए प्री-ऑर्डर भी कर दिया है. इस लेगेसी के साथ बहुत सारे सिक्योरिटी प्रॉब्लम्स जुड़ें हुए हैं तो देखते हैं कि कितने सोशल मीडिया क्रेजी लोग इस एप को आजमाने के लिए तैयार होंगे और कितना पॉपुलर होगा ये एप.