यहूदी वेबसाइट ने की पहचान

इस संघर्ष में मरने वालों अमेरिकी नागरिकों की पुष्टि एक यहूदी वेबसाइट ने की. इस वेबसाइट के मुताबिक 24 साल के मैक्स स्टेनबर्ग और 21 साल के सीन कार्मेली इजराइल और अमेरिका की दोहरी नागरिकता रखते थे. इसके साथ ही मैक्स स्टेनबर्ग के फेसबुक पेज से पता चला है कि वह एक स्नाइपर था और वर्ष 2012 से इजराइल डिफेंस फोर्स में अपनी इच्छा से काम कर रहा था. स्टेनबर्ग गोलानी ब्रिग्रेड में शामिल था. यह दोनों अमेरिकी नागरिक गाजा पट्टी में मारे जाने वाले 13 अन्य लोगों में शामिल हैं.

पेरेंट्स के साथ आया था कार्मेली

एक वेबसाइट के अनुसार सीन कार्मेली गोलानी ब्रिग्रेड के साथ एक सार्जेंट के रूप में काम कर रहा था. वह टीन एज में अपने माता पिता के साथ इजराइल आया था और यहीं रहकर हाई स्कूल की पढ़ाई भी पूरी की. इस वेबसाइट के डायरेक्टर ने बताया कि सीन काफी शांत और मधुरभाषी था. इस मामले में ह्युस्टन में स्थित इजराइली कॉंस्यूलेट ने कार्मेली की डेथ को कंफर्म किया है.

गाजा में संघर्ष जारी

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष में अब तक लगभग 501 लोगों की मौत हो चुकी है. कई दिनों तक बमबारी करने के बाद इजराइल ने ग्राउंड ऑपरेशंस शुरू किए हैं. इसके बाद एक दिन में ही लगभग 13 इजराइली सैनिकों की मौत हो चुकी है. इस संघर्ष में अब तक 2000 से 3000 हजार लोग बेघर हो चुके हैं और लगभग 3000 लोग घायल हैं. यूएन महासचिव बान की मून ने इजराइल के ब्रूटल अटैक की कड़े शब्दों में निंदा की है.

International News inextlive from World News Desk