-गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, 67 हजार सात सौ के जाली नोट बरामद

patna@inext.co.in

CHAMPARAN/PATNA: पू. चंपारण के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के जयनगर में पुलिस ने महेश चौधरी के घर में छापेमारी की. इस दौरान 67 हजार सात सौ के जाली नोट मिले. पुलिस ने गृहस्वामी महेश चौधरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ जारी थी. थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जयनगर में जाली नोट का कारोबार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने बुधवार रात छापेमारी की. इस दौरान ए-4 साइज के 226 पीस मिले. इस पर पुराने एक-एक सौ के तीन-तीन नोट छपे थे. इसकी क¨टग भी नहीं हुई थी. मौके से गृहस्वामी महेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर जयनगर गांव से ही शशिकांत कुमार को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में नोट छापने का उपकरण नहीं मिला. बताया गया कि महेश व शशिकांत मिलकर निजी स्कूल चलाते हैं. दोनों ने पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम बताए. इसे गुप्त रखकर मामले की जांच चल रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान जाली नोट बरामदगी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. बगैर क¨टग के नोट बरामदगी की भी जांच जारी है.