RANCHI: क्0 जुलाई की रात रांची से मछली बेचकर लौट रही दो महिलाओं से 78 हजार लूटने के आरोप में रातू थाना पुलिस ने दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। किराए के घर में रहने वाले उपेंद्र यादव व अजित गोप के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, जिन्दा गोली समेत क्0 हजार कैश बरामद किया है। इनका कहना है कि ये हथियार और पैसे लूटपाट करने वाले एक क्रिमिनल ने उन्हें रखने के लिए दिए थे। पकड़े गए दोनों ऑटो ड्राइवरों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। दोनों ने कई लूटपाट की घटनाओं में अपना जुर्म कुबूल किया है।

लुटेरों को देते थे हिंट्स

डीएसपी हेडक्वार्टर टू विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार ऑटो ड्राइवरों के संबंध लूटपाट करने वाले अपराधियों से हैं। ये अपराधी ऑटो ड्राइवरों से मिले हिंट्स के आधार पर ही लूटपाट करते हैं। ऑटो ड्राइवर अपराधियों को बताते थे कि किस महिला के पास पैसे हैं और कब वह अकेली जा रही होगी। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर मामले में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी।