MATHURA (23 Dec.): थाना जमुनापार के गांव तैय्यापुर के शिवनगर कॉलोनी में गांव लोहवन के एक हलवाई और मकान मालिक महिला का बंद कमरे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। मौके से विषाक्त का एक पाउच और दो गिलास मिले हैं। घटनास्थल की पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई। इधर, इस घटना को महिला के परिजन खुदकुशी तो हलवाई के परिजन हत्या की वारदात बता रहे हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेमप्रसंग में आत्मग्लानि का नतीजा मान रही है।

गांव लोहवन निवासी 42 वर्षीय अशोक कुमार हलवाई था। वह शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में बतौर हलवाई कार्य करता था। उनके पांच् बच्चे हैं। इधर, तैय्यापुर के शिवनगर कॉलोनी निवासी अमीना के पति की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। अमीना कई साल से शादी-विवाहों में हलवाई के साथ पूड़ी बेलने का काम करती थी। इस वजह से अशोक और अमीना एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे। बुधवार सुबह देर तक अमीना के कमरे का दरवाजा बंद दिखा। अमीना के पुत्र रहमान और पुत्रवधू ने खिड़की से देखा तो वह अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। अमीना और अशोक एक चारपाई पर मृत पड़े हुए थे। परिजनों ने आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा। अमीना और अशोक के शव को बाहर निकाला गया। इधर, मृतक अशोक कुमार के भाई सुशील कुमार का कहना है कि अमीना के पुत्रों को अशोक कुमार का उनके घर आना-जाना नागवार गुजरता था। मंगलवार को अशोक कुमार अपने घर से 70 हजार रुपये लेकर गया था। उसे पूड़ी बनाने वाली महिलाओं की मजदूरी का भुगतान करना था। लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटा था। बुधवार करीब 11 बजे पुलिस ने फोन कर अशोक की मृत्यु की सूचना दी। सुशील का कहना कि उसके भाई की हत्या की गई है। जबकि अमीना के पुत्र ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि लगता है कि दोनों ने खुदकुशी की है। महावन सीओ अजय कुमार ने बताया कि मौके से दो गिलास और विषाक्त संबंधी एक पाउच मिला है। अभी तक मामला प्रेमप्रसंग में हुई आत्मग्लानि का नतीजा लग रहा है। दोनों के शवों पर चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी।