इलाहाबाद-लखनऊ रूट पर चार से छह घंटे देरी से रवाना हुई ट्रेनें

फाफामऊ बाईपास के पास लखनऊ रूट पर हुई घटना

ALLAHABAD: शनिवार को दोपहर करीब एक बजे वाराणसी से इलाहाबाद आ रहे खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे इलाहाबाद-लखनऊ रूट पर फाफामऊ के पास पटरी से उतर गए। इससे इलाहाबाद-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का आवागमन करीब छह घंटे तक बाधित रहा। प्रयाग जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेनों को चार से पांच घंटे देरी से रवाना किया गया। वाराणसी से इलाहाबाद आ रही खाली मालगाड़ी शनिवार की दोपहर 1.25 बजे फाफामऊ बाईपास के पास पहुंची थी कि तभी मालगाड़ी का 25 और 26 नंबर वैगन अचानक पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। थोड़ी देर में ही उत्तर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। करीब 5 घंटे 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी के वैगन को पटरी पर लाया गया। जिसके बाद इलाहाबाद लखनऊ रूट पर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। लखनऊ इंटरसिटी प्रयाग स्टेशन से शाम 7.17 पर रवाना की गई। जिसके बाद ऊंचाहार एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

लखनऊ रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद होने से प्रयाग-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 14.05 की बजाय 18.15 बजे, 14209 प्रयाग-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.40 की जगह 18.00 बजे, 54253 प्रयाग लखनऊ पैसेंजर 17.20 पर, 54101 प्रयाग कानपुर पैसेंजर 19.55 बजे, 14511 इलाहाबाद-चंडीगढ़ नौचंदी एक्सप्रेस 19.10 बजे, 54107 इलाहाबाद-जौनपुर पैसेंजर 20.30 बजे रवाना की गई।

अटरामपुर से प्रयाग बस से लाए गए पैसेंजर

लखनऊ रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कानपुर-प्रयाग-कानपुर एक्सप्रेस अटरामपुर-प्रयाग-अटरामपुर के बीच निरस्त रही। पैसेंजर्स को असुविधा न हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को निशुल्क बसों के माध्यम से प्रयाग स्टेशन तक पहुंचाया।