- आरोपियों के पास से दर्जनों रिजर्वेशन रेल टिकट व नकदी हुई बरामद

KANPUR। वैकेशंस शुरू होते ही रेल टिकट दलाल फिर तेजी से सक्रिय हो गए हैं। आरपीएफ के नए इंस्पेक्टर की गठित की गई क्राइम टीम ने ट्यूजडे को दर्जनों रिजर्वेशन रेल टिकटों के साथ दो बड़े टिकट दलालों को गिफ्तार कर लिया। जिनके पास से आरपीएफ को आरोपी की शॉप से 20 हजार रुपए, 15 रिजर्वेशन टिकट, 31 रेल ई-टिकट, एक लैपटाप, तीन मोबाइल बरामद हुआ है। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कौशलपुरी नजीराबाद निवासी सुधीर व कमल पाहूजा, विक्की ट्रेवल्स ऑनलाइन ट्रेन व एयरवेज रिजर्वेशन की शॉप स्वरूप नगर में चलाते है। जहां से यह रेल टिकट दलाली का गोरखधंधा ऑपरेट करते थे। उन्होंने बताया कि पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल शेखर सिंह, एसआई मुकेश गुप्ता समेत अन्य स्टॉफ था।

----------------

ये किया बरामद

20 हजार रुपए कैश

15 रिजर्वेशन टिकट

31 रेल ई-टिकट

1 लैपटॉप

3 मोबाइल फोन