-भिखारीपुर में घर की छत टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, दो बच्चे झुलसे

-फोन करने पर इलाके के जेई ने कहा मैं नहीं एसडीओ काटेंगे बिजली उनसे कहो

VARANASI: लंका के भिखारीपुर इलाके में दो मंजिले मकान के ऊपर से गई क्फ्0 केवीए की हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से छत पर खेल रहे दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। दोनों बच्चों को पहले बीएचयू में एडमिट कराया गया जहां उनकी हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर ककरमत्ता स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल आ गए। जहां दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया। इलाके के लोगों का आरोप है कि घर की छत पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से हादसे के बाबत जब फोन पर इलाके के जेई को सूचना दी गई तो उसने पल्ला झाड़ लिया।

अचानक टूटा तार

भिखारपुर में दो मंजिला मकान की छत पर आदित्य उर्फ पलटू (क्ख् वर्ष) और उसका मौसेरा भाई मंटू (8 वर्ष) सुबह छत पर खेल रहे थे। इस दौरान घर के ऊपर से गया हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। जिसके कारण छत पर मौजूद दोनों बच्चे करंट की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों बच्चों को बेसुध पाया लेकिन बिजली चालू होने से लोग हिम्मत नहीं जुटा सके। बिजली कटवाने के लिए स्थानीय जेई को फोन कर कहा लेकिन जेई ने इसे अपने लेवल का मामला न बताते हुए जानकारी एसडीओ को देने को कहा। काफी प्रयास के बाद लोगों ने बिजली कटवाई तब जाकर बच्चे अस्पताल पहुंचे।