हादसे में सवारी वाहन के चालक समेत एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

थरवई थाना क्षेत्र के जैतवारडीह गांव के पास रविवार को हुए हादसे में सात लोग हुए घायल

ALLAHABAD: सगाई मे शामिल होने निकले एक परिवार की खुशियों पर ट्रक की रफ्तार ने पानी फेर दिया। थरवई थाना क्षेत्र के जैतवारडीह गांव के निकट रविवार दोपहर बेकाबू ट्रक की टक्कर से सवारी वाहन पलट गया। हादसे में चालक सूबेदार (38) और दो मासूम यश (04) व परी (01) की मौत हो गई। इसमें सवार अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ससुराल जाते समय हुआ हादसा

सरायइनायत थाना क्षेत्र के गोतावां गांव निवासी राजेश कुमार मजदूरी करता है। रविवार को फाफामऊ के चंदापुर में उसकी साली की सगाई होनी थी। उसमें शामिल होने के लिए वह बहनोई कोतारी गांव के सूबेदार के साथ फाफामऊ के लिए निकला। वाहन सुबेदार चला रहा था। उसमें राजेश की पत्‍‌नी ललिता (38), छह माह की बेटी कृतिका, एक साल की परी, चार साल का यश और सूबेदार की पत्‍‌नी नीता (35) सवार थीं। थरवई के जैतवारडीह गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर से वाहन पलट गया और उसमें सवार लोग उसके नीचे दबकर चीखने चिल्लाने लगे। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इस बीच वाहन के नीचे दबे लोगों को फाफामऊ स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने सूबेदार, यश और परी को मृत घोषित कर दिया।