क्या है पूरा मामला
चाइना के पूर्वी झिंयाग्सु इलाके में रहने वाले वू और हुआंग का आईफोन प्रेम इस कदर पहुंच जाएगा। किसी ने सोचा न था। हाल ही में एप्पल ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 6s लॉन्च किया था। यह आईफोन वू को पसंद आया लेकिन उसके पास इसे खरीदने के लिए इतने पैसे नहीं थे। वू जब अपने फ्रेंड हुआंग से मिला तो उसने पैसे के बदले किडनी बेचने का प्लॉन बनाया। दोनों दोस्तों ने इंटरनेट के जरिए एक इललीगल एजेंट से संपर्क किया, जिसने उन दोनों को नानजिंग के हॉस्पिटल में मेडिकल एग्जॉमिनेशन के लिए बुलाया।

एजेंट ने दिया धोखा

खबरों की मानें, तो एजेंट ने दोनों दोस्तों को हॉस्पिटल में बुलाया तो था लेकिन अंतिम समय पर उन्हें धोखा देकर रफूचक्कर हो गया। वू और हुआंग जब हॉस्पिटल पहुंचे तो एजेंट अपने वादे से मुकर गया। इसके बाद हुआंग किसी और जगह किडनी बेचने के लिए निकल गया। उस समय वू ने प्लॉन कैंसिल करने की बात कही लेकिन हुआंग नहीं माना। आखिरकार वू ने पुलिस को बुला लिया लेकिन हुआंग तक तब फरार हो चुका था।

पहले भी हुए ऐसे कारनामे

चीन में लोगों का आईफोन खरीदने का जुनून पहली बार नहीं दिखा। बताते हैं कि इससे पहले अप्रैल 2012 में भी चाइनीज अर्थारिटी ने सेंट्रल चाइना से 5 ऐसे लोगों को अरेस्ट किया था जो अपने बॉडी पार्ट्स बेचकर आईफोन खरीदने जा रहे थे। इनमें से एक टीनएज ने अपनी एक किडनी तक बेच दी थी। वहीं अगस्त में भी इसी तरह का एक केस और सामने आया था।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk