- एक की हालत गंभीर, पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बनारस रेफर

- वाहन पर सब्जी लोड कराने के लिए जाने के क्रम में हुआ हादसा

patna@inext.co.in

ROHTAS/PATNA: नटवार थाना क्षेत्र के महरोढ गांव के समीप दिनारा-बिक्रमगंज पथ पर शनिवार की रात दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग जख्मी हो गए. इनमें दो की पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं एक का इलाज अभी बनारस के ही किसी अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में महरोड़ निवासी 33 वर्षीय बंटी कुमार व 21 वर्षीय सुशील कुमार इसी गांव के अर¨वद कुशवाहा का पुत्र बताया जाता है. वहीं वाराणसी में इलाज के लिए भर्ती युवक सतीश कुमार परसथुआं का निवासी है. जबकि मामूली रूप से चोटिल दो अन्य युवकों को पीएचसी से ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

जा रहे थे सब्जी लोड कराने

नटवार थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचे परिजन के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए बंटी व सुशील सब्जी की व्यावसायिक खेती करते थे. दोनों युवक किसी वाहन पर सब्जी लोड कराने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी बीच भलुनीधाम में देवी जागरण कार्यक्रम देखने दो अन्य दोस्तों के साथ एकही बाइक पर सवार परसथुआं निवासी सतीश कुमार व दो अन्य युवक आ रहे थे, तभी महरोड़ गांव के पास दोनों बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इससे दोनों बाइक पर सवार पांचों युवक घायल हो सड़क पर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल पीएचसी दिनारा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बंटी, सुशील व सतीश की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया, परंतु वाराणसी ले जाने के क्रम में बंटी व सुशील ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सतीश कुमार का इलाज बनारस में ही चल रहा है. अन्य दो को प्राथमिक इलाज के बाद पीएचसी से छुट्टी दे दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.