दो संधिग्ध पुलिस हिरासत में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के डीएसपी तंजील अहमद हत्याकांड में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। तंजील के गांव समेत अलीगढ़ और सम्भल से दो लोगों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। दोनों पिता और पुत्र हैं। उन पर घटनाक्रम की साजिश रचने और हत्यारों के लिए मुखबिरी करने का शक है। बेटे का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि तंजील से उसकी नजदीकी भी बताई जा रही है। हत्याकांड में इस्तेमाल लाल रंग की पल्सर बाइक समेत एक शख्स को बरेली से उठाया गया है। माना जा रहा है कि यह वही बाइक है जिसका इस्तेमाल तंजील को मारने में हुआ। उसके पीछे बैठे युवक ने गोलियां दागीं। एनआइए समेत अन्य एजेंसियां सभी से पूछताछ कर रही हैं। वारदात में शामिल अन्य शार्प शूटरों की तलाश जारी है। हत्या कांड की जांच में जुटी एसटीएफ मेरठ, एसटीएफ बरेली और बिजनौर पुलिस को यह सफलता मिली है। माना जा रहा है कि संयुक्त टीम ने इस हत्याकांड से लगभग पर्दा उठा दिया है।

आतंकी साजिश के सबूत नहीं

आतंकी हाथ होने के सुबूत अभी तक नहीं मिले हैं। ऐसे में तंजील की निजी जिंदगी, विवाद आदि को ध्यान में रखकर जानकारी जुटाई जा रही है। उसी कड़ी में जिन सात लोगों को दबोचा गया है, वो तंजील के गृह नगर बिजनौर में स्थित गांव सहसपुर स्योहारा और अलीगढ़, सम्भल के हैं। गिरफ्तार दो संदिग्धों में बेटा मुनीर और पिता महताब स्योहारा के ही हैं। बाकी के नामों का खुलासा नहीं हो सका है। अहम बात यह है कि मुनीर भी हार्डकोर अपराधी और शार्प शूटर है। यह एनआइए अधिकारी का पुराना परिचित भी बताया जा रहा है।

एक बाइक भी बरामद हुई

मुखबिर की निशानदेही पर बरेली एसटीएफ ने बुधवार को शहर से एक लाल रंग की पल्सर बाइक बरामद की है, जिसका संबंध तंजील अहमद हत्याकांड से बताया जा रहा है। एक आरोपी भी धरा गया है। माना जा रहा है कि एनआइए अधिकारी पर गोलियां बरसाने वाले बदमाश इसी बाइक से पहुंचे थे। यह बात भी सामने आई है कि बाइक स्योहारा की ही है, लेकिन वारदात के बाद बरेली में छिपा दी गई थी।

संधिग्ध के परिजनों की भी धरपकड़

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो बुधवार को स्योहारा में भारी पुलिस फोर्स के साथ एजेंसियों ने दबिश दी थी। यहां से मुनीर के परिवार के सदस्य भी उठाए गए। बताते हैं कि मुनीर फिलहाल यहां आता-जाता नहीं है। मुनीर स्योहारा के स्कूल से इंटर करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए अलीगढ़ चला गया था। बिजनौर में थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक, अलीगढ़ जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। आज वह एक शातिर अपराधी व शार्प शूटर है। स्थानीय पुलिस को शादी समारोह की वीडियो में तीन युवक मोबाइल से फोटो लेते दिखे थे। पुलिस ने पड़ताल की तो तीनों अलीगढ़ और सम्भल के शूटर निकले। तीनों को उठाकर सुरक्षा एजेंसियों की पांच टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों का दावा है कि एक महिला का नाम भी आरोपियों ने उगला है। उसे भी तलाशा जा रहा है।

मुनीर को जानते थे तंजील

सूत्रों की मानें तो गांव का होने के चलते कई मामलों में मुनीर की तंजील ने मदद भी की थी। खुफिया एजेंसियों की मानें तो पिछले कुछ समय से उनके संबंध खराब हो गए थे। विवाद के बाद ही मुनीर ने तंजील से दूरी बना ली। वारदात के पीछे सहसपुर की जमीनी रंजिश और नकली नोट का कारोबार का लिंक सामने आया है। सूत्रों की मानें तो आरोपियों में से एक नकली नोट के धंधे से भी जुड़ा था। हालांकि इस मामले में आला पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात की प्लानिंग तंजील के बिजनौर आने की जानकारी मिलने के बाद की गई थी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk