ड्राइवर हो गया फरार
आए दिन होने वाले ये एक्सीडेंट ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के साथ-साथ लोगों में टैफिक रूल्स के प्रति लापरवाही को दर्शा रहे हैं। जुगसलाई थाना एरिया स्थित टिस्को पावर हाउस गेट मेन रोड पर हाइवा और टेंपो के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए। मृतकों में परसुडीह थाना एरिया के मकदमपुर की रहने वाली दीपाली और धनबाद निवासी बंगाली साव शामिल हैं। इन दोनों की मौत एक्सीडेंट के बाद टीएमएच हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई। घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया।

जमकर हुआ विरोध
एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग सडक़ पर विरोध जताने लगे। इस वजह से करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। घटना की इन्फॉर्मेशन मिलने पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, जुगसलाई इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटावाया।

महंगी पड़ी लापरवाही
घटना के लिए कई वजहें जिम्मेदार बताई जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा ने कहा कि ïऑटो के पीछे हाइवा जा रही थी। इस दौरान ऑटो चालक ने बिना कोई संकेत दिए ऑटो को रोक दिया, पीछे से आ रहा हाइवा ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया। इस वजह से एक्सीडेंट हुआ।

आए दिन होते हैं accident
सिटी में एक्सीडेंट का होना कोई नई बात नहीं है। वर्ष 2011 और 2012 के दौरान सिटी में 889 रोड एक्सीडेंट्स हुए हैं, जिनमें 380 लोगों की मौत हुई है। इन एक्सीडेंट्स की एक बड़ी वजह ड्राइवर द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही है। ट्रैफिक डीएसपी आरएम सिन्हा ने बताया कि ज्यादातर एक्सीडेंट्स में टू व्हीलर या ऑटो ड्राइवर द्वारा गलत ड्राइविंग किए जाने की बात सामने आती है।

License पर उठे सवाल
ड्राइवर्स की लापरवाही की वजह से होने वाले रोड एक्सीडेंट्स के लिए ट्रैफिक डीएसपी ने लाइसेंस देने की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कॉमर्शियल व्हीकल्स का ड्राइविंग लाइसेंस देने की काफी सख्त प्रक्रिया है, पर सिटी में लाइसेंस इश्यू करते वक्त इन रुल्स को फॉलो नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि एप्लीकेंट के ड्राइविंग स्किल्स की जांच किए बगैर उन्हें लाइसेंस इश्यू किए जाने से इस तरह की घटनाएं सामने आती है।

'ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ज्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। बगैर प्रॉपर जांच किए लोगों को कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किए जा रहे हैं.'
-आरएम सिन्हा,  ट्रैफिक डीएसपी