दो अलग-अलग लोगों को ठगों ने बनाया शिकार, दोनों मामला दर्ज

ALLAHABAD: इनाम में कार मिलने की लालच में दारागंज निवासी ऋषि गुप्ता ने 66 हजार रुपये गवां दिए। उसने दारागंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया है। इसी तरह अकबर अली से भी पासपोर्ट और वीजा के नाम पर 60 हजार रुपये ठग लिए गए।

रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर ठगी

दारागंज निवासी ऋषि चिकित्सा विभाग में काम करते हैं। कुछ दिन पहले मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने ऑनलाइन शापिंग पर बधाई देते हुए कहा कि इनाम में स्विफ्ट डिजायर कार निकली है। उसने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पेटीएम के जरिए 16 सौ रुपये खाते में ट्रांसफर कराए। दूसरे दिन रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस समेत कई तरह की फीस बताकर 66 हजार रुपये ट्रांसफर करवाया। इसके बाद वह नंबर बंद हो गया।

सउदी अरब में नौकरी का झांसा

मोहत्सिमगंज के अकबर अली का आरोप है कि आजमगढ़ के फिरोज अहमद ने सउदी अरब में नौकरी लगवाने की बात कही थी। इस एवज में उसने पासपोर्ट के नाम पर 40 हजार एडवांस और वीजा के नाम पर 20 हजार रुपये लिए। बाद में जब जांच कराई तो वीजा फर्जी मिला। पैसे की मांग की गई तो उसने मना कर दिया।