-आरोपित राकेश और पप्पू बिहार के रहने वाले हैं

-डोरंडा थाने में दोनों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी

रांची : इंडियन रिर्जव बटालियन(आइआरबी) सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2017 में शारीरिक दक्षता में दो फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है। बायोमैट्रिक व फोटो न मिलान होने के बाद जांच में दोनों अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। जिनका नाम राकेश कुमार और पप्पू कुमार है। जैप-1 ग्राउंड में आइआरबी की शारीरिक दक्षता जांच चल रही थी। दोनों के पकड़ाने के बाद डोरंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेल जाने से पूर्व दोनों फर्जी अभ्यर्थियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, दोनों बिहार के रहने वाले है।

दौड़ से पूर्व पकड़ाएं

पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को दौड़ प्रक्रिया से पूर्व पकड़ा गया था। इससे पूर्व बायोमैट्रिक व फोटो मिलान कराया गया था। जिसमें पता चला कि ऑन लाइन आवेदन देने वाले दूसरे अभ्यर्थी है। जबकि, दौड़ के लिए दूसरे अभ्यर्थी पहुंचे है। दोनों फर्जी अभ्यर्थी से सख्ती से पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। 2 जुलाई से 21 जुलाई 2017 के बीच आइआरबी की परीक्षा आयोजित की गई थी। तीन जिलों में यह परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें रांची, जमशेदपुर और दुमका शामिल हैं। आरक्षी के पद पर बहाली निकाली गई थी।