-रेलवे चाइल्डलाइन में हो रही पूछताछ

-मालिक करता था पिटाई तो भाग कर पहुंची रांची रेलवे स्टेशन

-दूसरी को सौतेली मां ने घर से निकाला

RANCHI: रेलवे चाइल्डलाइन ने गुरुवार को दो नाबालिगों को रांची रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया है। इनमें एक क्ख् वर्षीया बच्ची है, जो अपना नाम नेहा कुमारी और गांव बेड़ो बता रही है। वहीं, दूसरी बच्ची क्म् साल की रौशन परवीन है, जो अपना घर खलारी में बता रही है। चाइल्ड लाइन ने रौशन परवीन को प्रेमाश्रय भेज दिया है, जबकि नेहा से चाइल्डलाइन के स्टाफ पूछताछ कर रहे हैं।

एक को रांची में छोड़ा, दूसरे को घर से निकाला

नेहा ने बताया कि उसे बस इतना ही याद है कि जब वह छोटी थी, तो उसकी मां ने ही उसे लाकर रांची में छोड़ दिया था। वह जहां काम करती थी, वहां उसकी पिटाई होती थी। उसे टॉर्चर भी करते थे। इससे तंग आकर वह वहां से भाग निकली। फिलहाल वह कुछ भी बता नहीं पा रही है कि उसकी मां ने उसे किस इलाके में छोड़ दिया था। वहीं, खलारी की रौशन बताती हैं कि उसकी सौतेली मां ने उसे घर से निकाल दिया था। इस वजह से वह क्भ् दिनों से यहां-वहां भटक रही थी। गुरुवार को रांची स्टेशन में घूमने के दौरान चाइल्डलाइन की नजर उस पर पड़ी।