बिहार में क्रिमिनल अब एजुकेशन डिपार्टमेंट को निशाना बनाने लगे हैं। 48 घंटे के अंदर यहां दो हेडमास्टर की हत्या कर दी गई है। मंगलवार को समस्तीपुर के उजियारपुर, तो सोमवार को मुंगेर के हवेली खडग़पुर में हेडमास्टर को पीट-पीटकर मार डाला। सोर्सेज के अनुसार, उजियारपुर थाना क्षेत्र में हेडमास्टर प्रमोद झा को अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव किया। घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। बाद में डीएसपी के समझाने व आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

मांगी जा रही थी रंगदारी

सोमवार को हवेली खडग़पुर थाना क्षेत्र के भलुआकोल गांव स्थित मिडिल स्कूल में अपराधी दिनदहाड़े एंटर कर गए और प्रभारी हेडमास्टर खैरा गांव निवासी अशोक कुमार उर्फ नागो यादव (58) की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सोर्सेज के अनुसार, नागो यादव बेटे मनोज के साथ जैसे ही स्कूल पहुंचे कि अपराधियों ने उन पर अटैक कर दिया। इसमें मनोज भी जख्मी हो गया। घटना के विरोध में मुंगेर-जमुई को लोगों ने लगभग सात घंटे तक जाम रखा। इस बाबत मनोज कुमार ने बताया कि उनके पिता से पोशाक राशि, मिड डे मील सहित अन्य सरकारी योजनाओं में रंगदारी मांगी जा रही थी।

तीन के खिलाफ एफआईआर

उन्होंने बताया कि विगत 12 मई को भलुआकोल गांव के कमलेश्वरी बिंद, सुशील कुमार, विजय बिंद ने विद्यालय में तोडफ़ोड़ की थी। उन्होंने थाने में लिखित कंप्लेन कर इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके उपरांत पुलिस ने सुशील कुमार को पकड़ कर छोड़ दिया था। अपराधियों का मनोबल और बढ़ा और उनके पिता की हत्या कर डाली। इधर, थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने कहा कि मृतक के पुत्र के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी एक्यूज्ड फरार हैं। एक के घर से साइकिल बरामद की गई है।

Report by : Rajesh Thakur