RANCHI:शहर में सड़क हादसों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला राजधानी रांची के डिबडीह पुल के पास का है, जहां कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसी दौरान एक अन्य वाहन चालक की तत्परता से दोनों युवकों का जल्द इलाज संभव हो पाया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया। जहां दोनों युवकों की हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गौशाला निवासी दो युवक हरमू की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मारी दी। गनीमत यह रही कि हेलमेट पहनने की वजह से बाइक सवार बच गए, लेकिन उनके पैर और पेट में गंभीर चोटें आई।

इंजीनियर बना साइबर क्राइम का शिकार

साइबर क्रिमिनल्स ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विनय कुमार पासवान के एटीएम कार्ड के जरिए खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिये हैं। साइबर अपराधी ने एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी मांगकर पैसों की निकासी की है। घटना 17 फरवरी की है, दस दिन बाद 27 फरवरी को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले में चुटिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।