एक राइफल और 70 कारतूस

मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएए) में कल एक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान चंद्रशेखर के फायरिंग करने का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर ने कल शाम अपने सहकर्मी एसआई सुरेंद्र को एलएमजी से गोली मार दी। इस दौरान वहीं मौजूद एक और जवान मोहम्मद आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर वहां पर हड़कंप मच गया। जिससे गोली के शिकार जवानों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया। इस दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाला जवान चंद्रेशखर घटना स्थल से भागने में सफल रहा। सूत्रों की माने तों घटना के अंजाम देने के बाद वह एक राइफल और 70 कारतूस भी अपने साथ ले गया है।

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

वहीं अकादमी में इस घटना के बाद आईटीबीपी के महानिदेशक कृष्ण चौधरी ने IAS गार्ड ड्यूटी के लिए तैनात अपनी पूरी यूनिट को बदल दिया है। इसके साथ ही इस घटना में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले एक अधिकारी ने अनुशासन में गड़बड़ी को लेकर उसे सजा सुनाई थी। जिससे वह सजा को लेकर काफी गुस्से में था। ऐसे में उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। वहीं इस घटना के बाद से अकादमी में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं इस घटना के बाद आईटीबीपी और अकादमी के अधिकारियोकं ने तुरंत बैठक कर हालातों पर चर्चा की। बतातें चलें कि इस अकादमी की सुरक्षा की जिम्मेकदारी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ही संभालती है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk