-सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की किशोर न्याय बोर्ड में हुई सुनवाई

नाबालिगों पर फैसला छह जुलाई को
ranchi@inext.co.in
RANCHI: सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड मामले में ट्रायल फेस कर रहे दो नाबालिगों पर फैसला छह जुलाई को आएगा। मामले की सुनवाई कर रहे किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी ने फैसले की तिथि निर्धारित की। बोर्ड में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से अदालत को बताया कि डीवीआर को एफएसएल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आना बाकी है। इसलिए उन्हें और समय दिया जाए, ताकि उसकी रिपोर्ट को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रदीप सरकार ने पक्ष रखा. 

छात्र विनय महतो की संदेहास्पद मौत
अदालत को बताया कि बेगुनाह नाबालिग बच्चे मामले में फंसे हैं। इनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। जल्द फैसला किया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिले। प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसले की तिथि निर्धारित की। छात्र विनय महतो की संदेहास्पद मौत स्कूल परिसर में हुई थी। चार फरवरी 2015 को उसका शव बरामद किया गया था। मामले में चार अभियुक्त बनाए गए थे। इनमें स्कूल की शिक्षिका नाजिया हुसैन, उसके पति आरिफ अंसारी व उसके दो नाबालिग बच्चे शामिल थे। नाबालिगों पर सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड व नाजिया और आरिफ की सुनवाई अपर न्यायायुक्त की अदालत में चल रही है।