- आगे चल रहे रोड़ी भरे ट्रक में घुस गई स्कार्पियो

- रोहतक में तैनात एसडीएम का परिवार हरिद्वार से लौट रहा था

- दुर्घटना में बच्चों समेत छह घायल, हाईवे पर लगा जाम

Meerut: एनएच भ्8 स्थित नंगली तीर्थ द्वार के पास सोमवार सुबह स्कार्पियो रोड़ी से भरे ट्रक से टकरा गई, जिससे रोहतक के एसडीएम के भाई व भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो में सवार परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा।

क्या है मामला

हरियाणा के जिला रोहतक में तैनात एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि उनके भाई सुमित व भाभी रश्मि परिवार के साथ शनिवार को हरिद्वार गए थे। उनके साथ में भाई सुमित का साला यशवीर सिंह पुत्र खजान भी थे। यशवीर ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे वह अपने जीजा फ्7 वर्षीय सुमित, बहन फ्भ् वर्षीय रश्मि, भांजी 9 वर्षीय तक्षिता, भांजा 8 वर्षीय आर्यन, पत्‍‌नी ब्क् वर्षीय सीमा, बेटी क्भ् वर्षीय नंदिता, पुत्र अभिमन्यु के साथ स्कार्पियो एचआर भ्क् एएस क्9ख्म् से हरिद्वार से रोहतक लौट रहे थे। वह स्वयं ड्राइव कर रहे थे। सुबह छह बजे वह नंगली गेट के सामने पहुंचे तो स्कार्पियो के आगे तेज गति से चल रहे रोड़ी से भरे दस टायरा ट्रक संख्या यूपी क्भ् एटी भ्7म्क् के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे तेजगति से चल रही स्कार्पियो ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी, हादसे में सुमित की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो में सवार अन्य सात लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को वहीं के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सुमित की पत्‍‌नी रश्मि की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यशवीर ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चालक ट्रक छोड़ मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया है।