GORAKHPUR: गोरखपुर जिले के अलग-अलग थाना एरिया में हुए मार्ग दुर्घटना में एक साल के मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसों में 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अनुबंधित बस की चपेट में आया मासूम

खोराबार एरिया के कुसम्ही बाजार में रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. कुशीनगर के सुकरौली निवासी लक्ष्मीना (28) पति प्रमोद साहनी के साथ मायके ब्रह्मभोज में शामिल होने आई थी. लक्ष्मीना का ससुराल महराजगंज के नौतनवां में हैं. साथ में एक साल के बेटा कार्तिक को लेकर वह लौट रही थी. इस दौरान कुसम्ही बाजार में अनुबंधित बस की चपेट में आ गई. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. धुरियापार रोड पर दुघरा शहीद द्वार बेलासपुर में रविवार की देर रात एक बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बेलाखुर्द, सिकरीगंज निवासी श्यामदेव (52) की मौत हो गई. वहीं रामकृपाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सोमवार की सुबह आठ बजे फोरलेन पर बनिया टोला के बरातियों से भरी बोलेरो टायर फटने से पलट गई. खोराबार एरिया के रामनगर कड़जहां निवासी बैजनाथ निषाद के लड़के अजय की शादी अहिरौली में थी. सोमवार सुबह करीब 8 बजे बरात से भरी बोलेरो वापस घर लौट रही थी. इस बीच फोरलेन पर टायर फट गया और सवार सभी घायल हो गए. हादसे में सीताराम निषाद, माधुरी, अर्जुन, पंकज, सोनू, अरविंद, भोलू, धनंजय घायल हो गए. सभी घायल आपस मे ंरिश्तेदार हैं. इसके अलावा चौरीचौरा के केवलाचक निवासी मुन्ना चौधरी साइकिल से फुटहवां की ओर जा रहे थे कि सोनबरसा के पास पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में मुन्ना चौधरी घायल हो गए.