- मझावन के पास सड़क किनारे जा रहे मजदूरों पर पलटी ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली

kanpur@inext.co.in

KANPUR: बिधनू में सोमवार दोपहर को ओवरलोड टै्रक्टर ट्राली सड़क किनारे जा रहे मजदूरों पर पलट गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में दर्दनाक और शर्मनाक बात यह रही कि अगर एंबुलेंस समय पर पहुंचती तो एक मजदूर की जान बच सकती थी। लेकिन एक घंटे की देरी से सीएचसी में एबुंलेंस पहुंची तब तक दूसरे मजदूर की सांसें भी थम गई।

चल रही थीं सांसें

बिहार के निवादा के रहने वाले संजय(35), सिया मांझी(45)) मजदूरी करते थे और मझावन में रहते थे। सोमवार दोपहर दोनों रमईपुर के पास माधवबाग की बाजार जा रहे थे। उसी दौरान हरदौली भट्टे के पास से एमबीएफ भट्ठे की ईटों से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर उन पर पलट गई। जिससे दोनों उसके नीचे दब गए। साथी मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला। संजय ने मौके पर ही दमतोड़ दिया जबकि सिया मांझी की सांसें चल रही थीं। सिया को फौरन बिधनू सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन लगाई और प्राथमिक उपचार के बाद हैलट ले जाने को कहा। लेकिन सरकारी एंबुलेंस सूचना के घंटे भर बाद पहुंची जिसकी वजह से सिया मांझी की सीएचसी में ही मौत हो गई।