PATNA: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में 800 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। इसके निर्माण पर 1200 करोड़ रुपए की लागत आएगी। केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति भी दे दी है। निर्माण की लागत राशि 1200 करोड़ में से 480 करोड़ रुपए राज्य सरकार को खर्च करने हैं। मुख्यमंत्री के स्तर पर नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण योजना का प्रेजेंटेशन हो चुका है।

दो लेन की बनेगी सड़क

नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए स्वीकृत 43 सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग की देखरेख में कराया जाना है। ऐसा पहली बार हुआ है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण के लिए योजनाओं की स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मद में हुई है। इस वजह से योजना 60 और 40 के अनुपात में क्रियान्वित होगी। 60 प्रतिशत राशि केंद्र व 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को लगानी है। पथ निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कें डीएलपी मोड के साथ बनेगी। इसके तहत यह प्रावधान है जिस निर्माण कंपनी द्वारा नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क का निर्माण कराया जाएगा वह निर्माण कंपनी पांच वर्षो तक उस सड़क के रख रखाव का काम भी देखेगी।