लाइन पसंद नहीं आई

जी हां जब एप्पल का आईफोन आया था तब वह काफी चर्चा में रहा। इसकी स्लीकनेस और पतली बॉडी लोगों को प्रभावित करने वाली थी, लेकिन इस पर बनी प्लास्टिक की लाइन्स ने लोगों को बुराई करने पर मजबूर कर दिया। उन्हें इस आईफोन पर बनी प्लास्िटक की लाइन अच्छी नहीं लगी। ये प्लास्टिक की लाइन आईफोन की स्मूथ एज, स्िलक बॉडी और स्लीकनेस को फीका कर रही थीं। यूजर्स का तो यहां तक कहना था कि आज स्टीव जॉब्स होते तो शायद ही इन लाइन्स से सहमत होते। स्टीव जॉब्स भी इन प्लास्टिक लाइन्स को देखकर शॉक्ड होते।

रेडियो तरंगों के लिए

जबकि ऐसा कुछ नहीं ये लाइन्स एंटिना का काम करती हैं। इसके पहले के जो पुराने आईफोन मॉडल थे उनमें ये एंटिना छुपे होते थे। वे अंदर से ही सारा काम करते थे, लेकिन आईफोन 6 की मैटेलिक बॉडी में रेडियो तरंगे ठीक से नहीं पहुंच रही थीं जिसकी वजह से इन लाइन्स को बनाया गया है। ये प्लास्टिक की दोनों लाइन आईफोन में रेडियो की तरंगों को पंहुचाने का काम करती हैं। वहीं कुछ लोग यह मानते हैं कि कंपनी ने पिछले मॉडलो में खराब सिग्नलों की शिकायत पर अब इस मॉडल में प्लास्िटक की लाइन दी है।

आईफोन 7 में प्रॉब्लम सॉल्व

ये एंटिना लंबे होने से इसकी सिग्नल क्वालिटी बेहतर होगी। ऐसे में अगर आप इस मॉडल की चालाकी के बारे में सोंच रहे हैं तो परेशान न हों। अपने आप को शांत करने की कोशिश करें। कंपनी अब आगे आईफोन 7 में इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने की पूरी कोशिश कर रही है। इस आईफोन 7 में कंपनी मेटल के एंटिना देगी जिससे कि रेडियो तरंगे अच्छे से पहुंच सकें। अब देखना यह है कि कंपनी इसमें कितना सफल हो पाती है। एप्पल अपने इस आईफोन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। अब तक इसकी कई तस्वीरें लीक हो चुकी है।

Technology News inextlive from Technology News Desk