विजलेंस टीम ने एडी बेसिक कार्यालय और हंडिया सीएचसी से रंगे हाथ पकड़ा

ALLAHABAD: विजलेंस टीम ने एडी बेसिक कार्यालय में तैनात बाबू को उस वक्त दबोच लिया, जब वह एक अध्यापक से उसकी सैलरी दिलवाने के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। हंडिया में सीएचसी में तैनात एक बाबू को टीम ने मेडिकल बनाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा।

सैदाबाद स्थित प्राथमिक स्कूल के टीचर बैद्यनाथ बिंद ने विजिलेंस कार्यालय में वेतन बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। बुधवार को विजिलेंस टीम ने घेराबंदी की और अध्यापक को रिश्वत देने के लिए भेजा। एडी बेसिक कार्यलय में लिपिक अनुप कुमार ने जैसे ही रिश्वत ली, उसे पकड़ लिया गया। डफरिन में तैनात शुभम राय को हाल ही में हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रांसफर किया गया। शुभम ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि उससे ज्वाइनिंग के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। विजिलेंस टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात वरिष्ठ लिपिक नंद लाल मौर्या को हाथ में पांच हजार रुपये लिए हुए पकड़ा। टीम ने दोनाें को पुलिस के हवाले किया है।